कोरोना काल में सरकार लाई 27.1 लाख करोड़ का आत्मनिर्भर भारत पैकेज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का नौवां बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने संसद में बजट 2021 22 को पढ़ना शुरू कर दिया है। इससे पहले संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आम बजट पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय बजट 2021-22 को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सोमवार को आम बजट पेश करेंगी। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के बाद यहदेश का पहला आम बजट है। इससे पूर्व वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करने से पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। वित्त मंत्री ने परंपरा के अनुसार संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से भेंट की।