कोरोना प्रोटोकॉल के साथ देश के कई राज्यों में आज से खुले स्कूल
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूल आज से खुल गए हैं। करीब डेढ़ साल बाद आज पहली बार दिल्ली के बच्चे भी स्कूल पहुंचे हैं। राजस्थान, हरियाणा और तमिलनाडु में भी आज से बड़े बच्चों के लिए स्कूल में पढ़ाई शुरू हो गई है। वहीं यूपी और मध्य प्रदेश में छोटे बच्चों ने भी आज से स्कूल जाना शुरू कर दिया है। सरकार ने स्कूलों को खोलने की इजाजत तो दे दी है लेकिन साथ-ही-साथ स्कूलों के लिए कई गाइडलाइंस बनाई है जिनका कड़ाई से पालन करना ज़रूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क जरूरी होगा और स्कूल में सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था करनी होगी।
दिल्ली में नौंवी से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए बुधवार को खुल गए और इस दौरान शहर में भारी बारिश के बीच हाथ में छाता लिए, मुंह पर मास्क लगाए छात्र स्कूल जाते नजर आए। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ संस्थानों ने अब भी थोड़े समय तक छात्रों को परिसर में नहीं बुलाने का फैसला किया है। मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद कुछ सप्ताह में खुल सकते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने गत शुक्रवार को घोषणा की थी कि एक सितम्बर से नौंवी से बारहवीं कक्षा तक के लिए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे। दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया था कि किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और इसके लिए अभिभावकों की अनुमति अनिवार्य होगी।