कोरोना वायरस की वजह से गंभीर हो रहे मरीजों के लिए खुशखबरी, इस नई दवा को मिली सरकार की मंजूरी
नई दिल्लीः बायोटेक्नॉलॉजी की प्रमुख कंपनी बायोकॉन ने शनिवार को घोषणा की कि इसकी “ब्रेकथ्रू ड्रग” आइटोलीजुमैब को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से गंभीर COVID-19 रोगियों पर मध्यम उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है.
DCGI के मुताबिक, इस दवा का इस्तेमाल हॉस्पिटल सेट-अप में ही किया जा सकता है. साथ ही, इलाज शुरू करने से पहले मरीजों को इसके बारे में जानकारी देनी होगी और रिस्क मैनेजमेंट प्लान भी तैयार रखना होगा. हालांकि, अभी बायोकॉन बायोलॉजिक्स की तरफ इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.
एक अधिकारी ने कहा कि एम्स समेत अन्य अस्पतालों के श्वसन रोग विशेषज्ञों, औषधि विज्ञानियों और दवा विशेषज्ञों की समिति ने कोविड-19 मरीजों पर इस इंजेक्शन के चिकित्सकीय परीक्षणों पर विचार किया. नतीजे संतोषजनक पाए जाने के बाद इस इंजेक्शन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. हालांकि डॉक्टरों को इसका इस्तेमाल करने के पहले मरीज को इसकी जानकारी देनी होगी और इसके लिए उसकी मंजूरी भी लेनी होगी.