कोरोना वायरस – देश में प्रति दस लाख की आबादी पर 3328 मामले और 55 लोगों की मौत
नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई कारगर साबित हो रही है । उन्होंने बताया कि भारत में प्रति दस लाख 3328 मामले सामने आ रहे हैं जबकि 55 लोगों की मौत हो रही हैं यानि कि हर 10 लाख की आबादी में 3328 लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं जबकि 55 लोगों की मौत हो रही है।उन्होंने बताया कि यह दुनिया में सबसे कम में से एक है।
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार 92 प्रतिशत मामले हल्की बीमारी, 5.8 फीसदी मामलों में ऑक्सीजन और 1.7 फीसदी मामलों में इंटेंसिव केयर की जरूरत पड़ रही है ।
उन्होंने सदन को बताया कि लॉक डाउन करने से 14-29 लाख मामले और 37-78 हज़ार मौत कम होने का अनुमान है । डॉ हर्ष वर्धन ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अलग-अलग देशों से 11 सितंबर तक 12,69,172 लोगों को भारत लाया जा चुका है। टेस्टिंग का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि देश में इस समय कुल 1705 टेस्टिंग लैबोरेट्री हैं,जहां एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 12 सितंबर तक देश में 15,284 कोविड ट्रीटमेंट फैसिलिटी यानी हॉस्पिटल आदि हो चुके हैं जिसमें बिना ऑक्सीजन वाले 13,14,646 आइसोलेशन बिस्तर हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ऑक्सीजन आइसोलेशन बेड की संख्या 2,31,093 है. 62,717 आईसीयू बेड्स (32,575 वेंटीलेटर शामिल) हैं।देश में कुल 12,826 कोरेंटिन सेंटर है जिनमें 5,98,811 बेड हैं।डॉ हर्ष वर्धन के अनुसार दुनिया भर में इस समय 35 वैक्सीन निर्माणाधीन प्रकिया में है जिनका क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है, भारत में 30 वैक्सीन उम्मीदवार हैं जो अलग-अलग स्टेज में है।तीन वैक्सीन उम्मीदवार एडवांस स्टेज फेज एक, दो, तीन और चार से ज़्यादा उम्मीदवार प्रीक्लिनिकल स्टेज में है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 60,948 वेंटिलेटर खरीदने के आदेश दिए हैं। 11 सितंबर तक 32,109 राज्यों को आवंटित कर दिए गए हैं जिसमें से 30,170 डिलीवर भी हो गए हैं।केंद्र सरकार ने 1,02,400 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिए हैं।