कोरोना वायरस से दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ के पार पहुंची

लंदन: कोरोना वायरस को लेकर चिंताजनक खबर आई है। विश्व भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या चार करोड़ से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार सोमवार सुबह संक्रमितों की संख्या चार करोड़ के पार हो गयी। यह विश्वविद्यालय दुनिया भर से कोरोना वायरस संबंधी आंकड़े एकत्र करता है। यह संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों में इस वायरस से संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।

भारत में कोरोना वायरस के मामले 75 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,50,273 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 579 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,610 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि इस महीने दूसरी बार संक्रमण के नए मामले देश में 60,000 से नीचे दर्ज हुए हैं और करीब तीन महीने के बाद देश में एक दिन में मृतकों की संख्या 600 से कम रही।

देश में इससे पहले 13 अक्टूबर को 60,000 से कम नए मामले सामने आए थे। वहीं कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन आठ लाख से नीचे है। आंकड़ों के अनुसार अभी 7,72,055 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 10.23 फीसदी है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 88.26 फीसदी है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.52 फीसदी है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख से पार चले गये थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 18 अक्टूबर तक 9,50,83,976 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 8,59,786 नमूनों की जांच रविवार को हुई।

पिछले 24 घंटे में 579 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई है। इसमें में महाराष्ट्र में 150, पश्चिम बंगाल में 64, तमिलनाडु में 56, कर्नाटक में 51, छत्तीसगढ़ में 39, उत्तर प्रदेश में 29, दिल्ली में 28 लोगों की मौत हुई। वहीं अब तक देश में यह खतरनाक वायरस 1,14,610 लोगों की जान ले चुका है।

इसमें से 42,115 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, तमिलनाडु में 10,642, कर्नाटक में 10,478, उत्तर प्रदेश में 6,658, आंध्र प्रदेश में 6,429, पश्चिम बंगाल में 6,056, दिल्ली में 6,009, पंजाब में 4,012 और गुजरात में 3,635 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर जोर दिया है कि संक्रमण की वजह से मरने वाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से ग्रस्त थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘ हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ें पुष्टि और मिलान का विषय है।’’

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427