कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार अभी भी लापता, सीबीआई टीम दिल्ली लौटी
कोलकाता: शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का पता लगाने के लिए कोलकाता भेजी गई केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की 10 सदस्यीय एक टीम नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय लौट आई है। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में दिये गये समन की अनदेखी कर रहे कुमार की तलाश में विशेष टीम पिछले एक सप्ताह में शहर के कई स्थानों पर गई लेकिन वह कुमार का पता नहीं लगा पाई। टीम 17 सितम्बर से पश्चिम बंगाल की राजधानी में थी।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कुछ दिन पहले यहां आई टीम कल यहां से लौट गई है।’’ कुमार ने पिछले सप्ताह कलकत्ता उच्च न्यायालय का रूख किया था जो इस समय उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है। सारदा समूह की कंपनियों ने लाखों लोगों के साथ कथित तौर पर 2500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी।