क्या SP-BSP के गठबंधन से डर गई है BJP: मायावती
बीजेपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव को प्रयागराज में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दिए जाने की आलोचना की है. उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘क्या बीजेपी सरकार एसपी-बीएसपी गठबंधन से इतनी डरी हुई है कि उन्होंने राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाना शुरू कर दिया है?’
हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए एसपी-बीएसपी का गठबंधन हुआ है. ऐसे में गठबंधन के अपने सहयोगी दल के नेता को प्रयागराज में प्रवेश से रोके जाने पर मायावती ने बीजेपी का चुनावी एजेंडा बताया है. उन्होंने कहा, ‘वे लोग कुंभ मेले का राजनीतिक एजेंडे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने की अनुमति नहीं देना यह साबित करता है.’गौरतलब है कि मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से अराजकता का माहौल पैदा हो सकता है.