गाजीपुर बॉर्डर पर फिर गरजे राकेश टिकैत, कहा- ‘दिल्ली की कील काटकर जाएंगे’

नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Modi Government) द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के विरोध में किसान संगठन 73 दिनों से दिल्ली की सीमा पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज के लिए किसान संगठनों द्वारा चक्का जाम का ऐलान किया गया था, जो ठीक 12 बजे से 3 बजे तक रहा। अब चक्का जाम खत्म होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को फिर बदनाम करने की कोशिश थी।

‘किसान आंदोलन को फिर बदनाम करने की कोशिश’

राकेश टिकैत ने कहा, “इस आंदोलन को एक बार फिर बदनाम करने का प्रयास था। हमारे पास अराजकता के इनपुट आए थे। योजना थी कि तिरंगा के साथ किसानों के भेष में और किसानों की गाड़ी लेकर तोड़फोड़ तथा हिंसा फैलाई जाए। वेशभूषा और बोली बदल कर शान्ति भंग करने वालों को पुलिस को सौंपा जाएगा। FIR दर्ज की जाएगी।”

आंदोलन में शमिल होने के लिए आधार कार्ड और 5 गारंटर जरूरी

उन्होंने कहा, “जिसके पास आधार कार्ड नहीं है, जिसकी पहचान के 5 गारंटर्स नहीं हैं, उसे बिना सोचे समझे आन्दोलन की जमीन छोड़ देनी चाहिए।” राकेश टिकैत ने कहा, “दिल्ली की कील काट कर जाएंगे। जिस मिट्टी पर कल रोपण किया गया, उसपर भी कब्जा कर लिया। जिस जमीन पर जवान का कब्जा होगा, वो जमीन सुरक्षित होती है।”

राकेश टिकैत ने किया देश यात्रा का ऐलान

इसके साथ ही राकेश टिकैत ने देश यात्रा का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा, “देश यात्रा पर निकलेंगे, नॉन पॉलिटिकल लोग शामिल होंगे। बड़ा आन्दोलन करेंगे।” उन्होंने कहा, “तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इन्हें किसान से लगाव नहीं है, व्यापारी से लगाव है। सरकार समझ जाए, वरना दबाव और बढ़ेगा।”

किसानों का अगला लक्ष्य

राकेश तिकैत ने कहा, “ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर आने वाले किसानों के घर नोटिस भेजे जा रहे हैं। अगला लक्ष्य 40 लाख ट्रैक्टर के साथ देश भर में ट्रैक्टर क्रांति होगी। कानून की वापसी पर ही घर वापसी होगी। 2 अक्तूबर तक का लक्ष्य है। शिफ्ट के मुताबिक, आप आन्दोलन स्थल पर आते रहें। ना मन्च बदलेंगे, ना पंच बदलेंगे। वो कील बोएंगे, हम अनाज बोएंगे।”

‘MSP पर क़ानून के बिना कुछ मंज़ूर नहीं’

उन्होंने कहा, “हम ही जवान और हम ही किसान…यही नारा है इस आन्दोलन का। MSP पर क़ानून के बिना कुछ मंज़ूर नहीं है। शहीद स्मारक बनेंगे, अंदोलन के फैसले पंच करेंगे, फसलों के फैसले किसान करेंगे।”

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427