गुजरात: आज दांडी व सूरत में PM मोदी के कार्यक्रम, रिवॉल्विंग स्टेज से युवाओं को करेंगे संबोधित
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात की यात्रा पर होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दांडी पहुंचेंगे जहां वह नमक सत्याग्रह स्मारक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह दांडी में ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दांडी के अलावा सूरत में भी प्रधानमंत्री का एक कार्यक्रम होगा जहां वह रिवॉल्विंग स्टेज से युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री बुधवार को ही सूरत में एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास और एक अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे।
आपको बता दें कि अमेरिका के टाइम स्क्वेर और ऑस्ट्रेलिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने रिवॉल्विंग स्टेज पर खड़े होकर जिस तरह लोगों को सम्बोधित किया था, ठीक उसी तर्ज पर सूरत में प्रोफेशनल को इनडोर स्टेडियम में रिवोल्विंग स्टेज तैयार किया जा रहा है। यह स्टेज 7 मिनट में अपना एक चक्कर पूरा करेगा। पीएम मोदी यहां हजारों की संख्या में डॉक्टरों, वकीलों और CA से मुखातिब होंगे। यह प्रोग्राम करीब एक घंटे तक चलेगा। पिछले एक महीने में प्रधानमंत्री का यह दूसरा सूरत दौरा है। प्रधानमंत्री इससे पहले 19 जनवरी को सूरत गए थे।