गुजरात एटीएस की हिरासत में तीस्ता सीतलवाड़, फजी दस्तावेज से जालसाजी के मामले में केस दर्ज
मुंबई. गुजरात एटीएस की टीम ने मुंबई में तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लेकर गुजरात लेकर गई है. उन पर पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट और पूर्व DGP आर बी श्री कुमार के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाकर साजिश के तहत गलत प्रोसिडिंग शुरू करवाने का मामला दर्ज किया है. गुजरात एटीएस तीस्ता को पहले सांताक्रूज पुलिस स्टेशन लेकर गई थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लीगल फॉर्मेलिटी के लिए पेपर वर्क के बाद एटीएस उन्हें गुजरात लेकर गई है. बता दें कि फंड के दुरुपयोग के मामले में तीस्ता से पूछताछ होगी.
बता दें कि 2002 के गुजरात दंगों पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी को इस मामले में विशेष जांच दल द्वारा मिली क्लीन चिट के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका को खारिज करते हुए कड़ी टिप्पणी की थी.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों में तीस्ता सीतलवाड़ की भूमिका पर और जांच की जरूरत बताई थी. अदालत ने कहा कि जो लोग कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.