गुजरात ट्रक हादसे में 15 मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री रूपाणी ने 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया
नयी दिल्ली। गुजरात के सूरत में बड़ा ट्रक हादसा हुआ है। बता दें कि ट्रक हादसे में 15 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सूरत से करीब 60 किमी दूर कोसांबा गांव के पास हुआ। मारे गए सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान से थे। वहीं, इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री का भी बयान सामने आ गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ट्रक हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांत्वना व्यक्त की है। इसके साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे पर दुख जताया। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मुआवजे का भी ऐलान किया। बता दें कि मुख्यमंत्री रूपाणी ने सूरत में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पुलिस ने बताया कि किम-मांडवी मार्ग पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं आठ घायलों में से तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।