गुजरात में भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल का आज होने वाला शपथग्रहण टला

अहमदाबाद. गुजरात में बीजेपी में मचे सियासी घमासान के कारण बुधवार को होने वाला नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण (gujarat cabinet minister oath taking) भी टाल दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, जो बैनर लगाए गए थे उनको फाड़कर उतार दिया गया. गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण पहले ही हो चुका है. आज उनके मंत्रिमंडल का शपथग्रहण होना था. अब गुरुवार को 1.30 बजे शपथ ग्रहण होगा. मंगलवार को भाजपा गुजरात इकाई के प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा था कि प्रक्रिया के तहत मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में उनके नामों की घोषणा की जाएगी. नितिन पटेल को नये मंत्रिमंडल में बनाये रखा जाएगा या नहीं, इसको लेकर पार्टी में अटकलें लगायी जा रही हैं. नितिन पटेल विजय रूपाणी के नेतृत्व वाले कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री थे. साथ ही रूपाणी मंत्रिमंडल में वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्रसिंह चूडास्मा, आर सी फालदू और कौशिक पटेल को नये मंत्रिमंडल में बनाए रखने को लेकर भी अटकलें लगायी जा रही हैं.

बीजेपी लगातार कर रही है बदलाव
गुजरात से पहले बीजेपी ने कर्नाटक में भी सत्ता नेतृत्व में बदलाव किए थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येडियुरप्पा के स्थान पर राज्य में गृहमंत्री की भूमिका निभा रहे बासवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया गया था. इसके अलावा उत्तराखंड में भी दो बार सीएम का चेहरा बदला जा चुका है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427