गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी, अक्षरधाम हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गांधीनगर। गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple Of Gujarat) पर आतंकी हमला (Gujarat Akshardham Terror Attack) मामले में गुजरात एटीएस (Gujarat Anti-Terrorism Squad) को बड़ी कामयाबी मिली है। गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने अक्षरधाम आतंकी हमले में आरोपी मोहम्मद यासर गुलाम मोहिद्दीन भट्ट (Mohammad Yaser Ghulam Mohiduddin Bhatt) गिरफ्तार किया है।

गुजरात एटीएस ने मोहम्मद यासर गुलाम मोहिद्दीन भट्ट (Mohammad Yaser Ghulam Mohiduddin Bhatt) को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छिपा हुआ था। गिरफ्तारी के बाद उसे कश्मीर से अहमदाबाद लाया जा रहा है।

बता दें, गुजरात के गांधीनगर अक्षरधाम मंदिर पर 24 सितंबर 2002 को हथियारों से लैस आतंकियों ने फायरिंग करते हुए श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था। इस हमले में 32 श्रद्धालुओं के साथ ही 3 सुरक्षाकर्मियों को भी जान गंवानी पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427