गोडसे पर बवाल, BJP ने पल्ला झाड़ा, कांग्रेस ने बताया देश की आत्मा पर हमला
नई दिल्ली। भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को लेकर दिये गए विवादित बयान से पार्टी ने अपने आपको पीछे खींच लिया है। साध्वी प्रज्ञा ने अभिनेता कमल हासन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे।
इस बयान पर जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एल. नरसिम्हा राव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके इस बयान से सहमत नहीं है। हम इसकी निंदा करते हैं। पार्टी उनसे इस बयान पर स्पष्टीकरण मांगेगी। उन्हें इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
वहीं कांग्रेस ने प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले के बाद भाजपा का चेहरा फिर सामने आ गया है। उनका बयान देश की आत्मा पर हमला है। भाजपा ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को टिकट आखिर क्यों दिया? भाजपा नेता राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त बता रहे हैं। देश के लिए शहीद होने वाले हेमंत करकरे को राष्ट्रविरोधी बता रहे हैं।