गढ़चिरौली में नक्सलियों का बड़ा हमला, 15 कमांडो शहीद
गढ़चिरौली । महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया है। नक्सलियों ने गढ़चिरौली में बड़ा ब्लास्ट कर दिया है। इसमें 15 कमांडो शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने C-60 कमांडो की टीम पर घात लगाकर हमला किया है।
C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया है। इस धमाके में कई लोग घायल हो गए हैं। साथ ही कई लोगों के मारे जाने के समाचार हैं। C60 पर ठीक एक साल बाद इस तरह का हमला किया गया है।
C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया है। इस धमाके में 15 कमांडो शहीद हो गए। घटनास्थल पर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच फायरिंग चल रही है। पहले 10 कमांडो के घायल होने की खबर आई थी। नक्सलियों ने 16 सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रहे पुलिस के वाहन पर यह धमाका किया।
सी-60 कमांडो कौन होते हैं……
नक्सल खतरों को ध्यान में रखते हुए 1992 में सी-60 फोर्स तैयार की गई थी। इसमें पुलिस फोर्स के 60 जवान शामिल होते हैं। सी-60 में शामिल पुलिसवालों को गुरिल्ला युद्ध के लिए भी तैयार किया जाता है। इनकी ट्रेनिंग हैदराबाद, बिहार और नागपुर में होती है। इस फोर्स को महाराष्ट्र की उत्कृष्ट फोर्स माना जाता है। रोजाना सुबह खुफिया जानकारी के आधार पर यह फोर्स आसपास के क्षेत्र में ऑपरेशन को अंजाम देती है। सी-60 के जवान अपने साथ करीब 15 किलो का भार लेकर चलते हैं।