घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने पर छोड़ दिया था-मोदी
एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए मतदान जारी है तो वहीं दूसरी ओर सातवें चरण के लिए प्रचार अपने चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वांचल के जौनपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जोरदार तरीके से हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कहते हैं कि सुंगधित इत्र और जौनपुर के मित्र, बड़ी किस्मत वालों को ही मिलते हैं। आज आप मित्र बनकर हमारा हौसला बढ़ाने आए हैं। हमारे साथियों को आशीर्वाद देने आए हैं। मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि जौनपुर ने भाजपा के साथ अपनी मित्रता को बखूबी निभाया है। उन्होंने दावा किया कि अब तक के मतदान ने भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है। आज छठे चरण में भी भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हो रहा है।विपक्ष पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि ये विजय इसलिए जरूरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश विकास के जिस पथ पर चल पड़ा है, उसे हमें अब थमने नहीं देना है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पूर्वांचल के लोगों की आवाज दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बड़ी मजबूती के साथ गूंज रही है। उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने पर छोड़ दिया था। घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात-पात में बंट जाए। लेकिन यूपी के लोगों ने घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझ लिया। आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है। मोदी ने कहा कि भाजपा की नीयत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। भाजपा की नीति है जो भी योजनाएं बने वो हर लाभार्थी तक पहुंचे और बिना बिचौलिए के पहुंचे।अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि माफियावादियों की नीयत क्या रही है, ये जौनपुर के लोग अच्छे से जानते हैं। याद कीजिए, यहां के एक गांव में जिन लोगों पर दलित परिवारों के घर जलाने का आरोप हैं, उन्हें ये लोग आशीर्वाद दे रहे हैं। इसलिए दलित, गरीब, पिछड़े और हमारी बहनों को ऐसे लोगों से सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि ये समय पूरी दुनिया के लिए आये दिन गंभीर चुनौतियों को लेकर आ रहा है। इस लिए आपका वोट इन चुनौतियों से निपटने के लिए भारत को मजबूत बना रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के मुश्किल समय में घोर परिवारवादी लोग कहां थे, उन्होंने क्या किया, ये यूपी के लोग कभी भी भूल नहीं सकते। ये लोग इस साजिश में जुटे थे कि भारत के टीके बदनाम कैसे किया जाए। ये लोग इस संकट को और गंभीर बनाने के लिए काम कर रहे थे।विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार चलाने का इन माफियावादियों का तरीका रहा है-यूपी को लूटो, गरीबों के सपनों को कुचलो। इन्हें कभी आपका दर्द, आपकी तकलीफ, आपकी मुसीबत नजर नहीं आई। 5 वर्ष पहले तक मैं दिल्ली से इनको चिट्ठी भेजता था, क्योंकि उनकी सरकार थी, वो मुख्यमंत्री थे। मैं बार बार कहता था कि भारत सरकार पैसे दे रही है, आप जरा गरीबों के लिए घर बनाने के काम को जल्दी से और तेजी से पूरा कीजिए। मोदी ने कहा कि मेरे पत्र File हो जाते थे, लेकिन गरीब की Life की उन्हें परवाह नहीं थी। उनकों तो एक ही काम था, जहां से तिजोरी भरने का मौका मिले वही करो।घोर परिवारवादियों ने जौनपुर में गरीबों के लिए सिर्फ 1 आवास स्वीकृत किया। ये उन लोगों को माफ करने वाली बात है? क्या क्या जौनपुर में सिर्फ 1 गरीब परिवार है? क्या ऐसे लोगों को फिर से लखनऊ भेजेंगे?