चक्रवाती तूफान ‘वायु’ को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल की बैठक
नई दिल्ली। देश में एक ओर चक्रवात पश्चिमी हिस्से के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती वायु जल्द ही गुजरात के तटों पर दस्तक दे सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘वायु’ को लेकर गुजरात में चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 13 जून को तूफान गुजरात में दस्तक दे सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चक्रवात वायु ’से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए संबंधित राज्य और केंद्रीय मंत्रालयों साथ ही एजेंसियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
चक्रवात वायु अभी गुजरात के तट से करीब 650 किलो मीटर दूर है, ऐसे में बताया जा रहा है कि 13 जून की सुबह तक वह गुजरात के तटों पर हिट कर सकता है। इसे देखते हुए गुजरात सरकार ने भी ‘हाई अलर्ट’ जारी करते हुये सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों को तैनात किया है। तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।