चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या 135 पहुंची, 80 फीसदी बालिकाएं शामिल
नई दिल्ली। बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या लगातार इजाफा होता जा रहा है। मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज और केजरीवाल अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या 135 हो गई है और करीब 300 बच्चे गंभीर घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। भीषण गर्मी से पारा बढने के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। चिंताजनक बात यह है कि मरने वाले या गंभीर रूप से बीमार बच्चों में 80 फीसदी बालिकाएं हैं।
सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 135 बच्चों की मौतों में 85 बालिकाएं शामिल हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इससे इलाके में कुपोषण की भयावह स्थिति का भी पता चल जाता है।