चीन में सीक्रेट सुपरस्टार की सफलता से अभिभूत : आमिर
बीजिंग,। आमिर खान ने मंगलवार को कहा कि वह चीन में अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की सफलता से अभिभूत हैं। सीक्रेट सुपरस्टार के प्रचार के सिलसिले में आमिर बीजिंग में हैं, जिसकी कमाई रिलीज होने के महज पांच दिनों के भीतर ही 200 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गई है। यह पिछले साल भारत में भारत में कमाई गई 89 करोड़ रुपये की राशि से कहीं अधिक है। बीजिंग में प्रशंसकों के साथ बातचीत में आमिर ने कहा कि जब वह फिल्म बनाते हैं तो कभी नहीं सोचते कि कितने लोग इस फिल्म को देखेंगे। चीन में पहले ही लोकप्रिय आमिर ने कहा, अगर आप अपने क्षेत्र या अपनी सड़क की कहानी सुनाते हैं तो शायद दुनियाभर के दर्शक इसमें ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। उन्होंने कहा, मेरा यह मानना है क्योंकि मुझे लगता है कि लोग दुनिया के विभिन्न हिस्सों की विभिन्न संस्कृतियां और विभिन्न किरदारों की कहानियां देखना पसंद करते हैं। सीक्रेट सुपरस्टार एक किशोरी की कहानी है, जो अपनी पहचान छिपा कर अपना सपना पूरा करती है क्योंकि उसके पिता इसके खिलाफ होते हैं। फिल्म पहले ही चीनी बॉक्स ऑफिस पर दंगल का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इस फिल्म ने चीन में पहले दिन 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी।