चीन में 5जी सेवाएं जल्द हो जाएंगी शुरू, सभी टेलिकॉम कंपनियों को मिली हरी झंडी
बीजिंग : चीन ने अपनी सभी प्रमुख सरकारी दूरसंचार कंपनियों को 5जी सेवाएं शुरू करने की बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी.
चीन के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को चाइना टेलीकॉम, चाइना मोबाइल, चाइना यूनिकॉम और चाइना रेडियो एंड टेलीविजन को 5जी का व्यावसायिक लाइसेंस जारी कर दिया. इसका मतलब हुआ कि ये कंपनियां 5जी का व्यावसायिक परिचालन शुरू कर सकती हैं. इन कंपनियों को साल के अंत में परीक्षण करने का लाइसेंस दिया गया.चीन के अधिकारियों का कहना है कि नेटवर्क की विस्तृत शुरुआत से औद्योगिक विनिर्माण, इंटरनेट कनेक्टेड कार, हेल्थकेयर, स्मार्ट सिटी प्रबंधन और कृत्रिम मेधा के विकास में मदद मिलेगी.