चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन,EVM को लेकर बैठक जारी
नई दिल्ली। नतीजों से पहले ईवीएम और वीवीपैट को लेकर मचे बवाल के बीच चुनाव आयोग की बड़ी बैठक शुरू हाे गई है। इस बैठक में चुनाव आयोग विपक्ष की उस मांग पर फैसला ले सकता है, जिसमें विपक्ष के द्वारा 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के मिलान करने की मांग की गई है। वहीं चुनाव आयोग के बाहर रिवॉल्यूशन पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी मांग को लेकर मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में विपक्ष के बड़े नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। इस पर चुनाव आयोग ने विपक्ष के हर आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि ईवीएम-वीवीपैट पूरी तरह से सुरक्षित बताया था। चुनाव आयोग के बाहर रिवॉल्यूशन पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों के मिलान की है। चुनाव आयोग के बाहर पुलिस वहां पर मौजूद है और उन्हें हटाने का काम शुरू हो गया है।