जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियान किया तेज, मिलीं कई सफलताएं : DGP
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर में हाल ही में आतंकवादरोधी अभियान तेज कर दिया गया है, जिसके कारण आतंकवादियों के खिलाफ कई सफलताएं मिली हैं। वे श्रीनगर स्थित जिला पुलिस लाइंस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शाहबाज अहमद के शव पर पुष्पचक्र चढ़ाने के कार्यक्रम में बोल रहे थे।
अहमद मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच त्राल के जांद गांव में हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में एक सैनिक भी शहीद हो गया था। सुरक्षाकर्मी गांव में छिपे और आतंकवादियों को तलाश कर रहे हैं और क्षेत्र में अभियान अभी भी जारी है।
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस द्वारा ड्रोन्स का उपयोग करने संबंधी एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस ड्रोन्स का उपयोग उन स्थानों पर निगरानी करने के लिए करती है, जहां सुरक्षाबल उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जहां नहीं पहुंच सकते हैं वहां वे पहले से ही तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं।