जम्मू-कश्मीर में धारा 370 अस्थाई है: गृह मंत्रालय
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ट्रंप के बयान को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में काम रोको प्रस्ताव दिया है. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. इस बीच जम्मू कश्मीर में धारा 370 पर गृह मंत्रालय का जवाब आया है. गृह मंत्रालय ने जवाब में कहा है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 अस्थाई है.
दरअसल, कश्मीर के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसी कोई गुजारिश नहीं की है. यही नहीं व्हाइट हाउस के आधिकारिक बयान में कश्मीर का कोई जिक्र तक नहीं है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति में कश्मीर मसले पर मध्यस्थता का ऑफर दिया था.