जम्मू-कश्मीर: सीमा पर दुस्साहस का भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब, 10 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई भारी गोलाबारी का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया है। पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई में 10 पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने भी अपने सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। आपको बता दें कि पुंछ में पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ घंटों से लगातार गोलीबारी कर रही है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के चलते सोमवार को बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए और 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। इसमें 20 लोग घायल भी हुए हैं।

सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद भारतीय सेना ने भी अपनी तरफ से ‘मुंहतोड़ जवाब’ दिया। उन्होंने बताया कि 6 घर भी गोलाबारी की चपेट में आ गए और कई क्षतिग्रस्त हो गए। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘भारतीय सेना जवाब दे रही है।’ पाकिस्तान ने पुंछ एवं राजौरी जिलों में लगातार चौथे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन जारी रखते हुए सोमवार को पुंछ सेक्टर की अग्रिम चौकी पर फेंके गए गोलों से BSF की 168 बटालियन के इंस्पेक्टर टी एलेक्स लालमिनलुम समेत 5 कर्मी घायल हो गए थे। BSF इंस्पेक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया जबकि बीएसएफ के अन्य घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि घायल सैनिक खतरे से बाहर हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427