जरूरत पड़ी तो बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मायावती से बातचीत को तैयार हूं : रामदास अठावले

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश के बीच होने जा रहे गठबंधन से बीजेपी के साथ-साथ उसके सहयोगी दल भी खासे परेशान दिख रहे हैं. केंद्र सरकार में मंत्री और आरपीआई के नेता रामदास अठावले ने कहा है कि वो अभी से योजना बना रहे हैं कि जरूरत पड़ी तो बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मायावती से बातचीत को तैयार हैं. यह बात तो हर कोई जानता है कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से ज्यादा से ज्यादा सीटें जरूरी हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 80 में से 71 सीटें जीती थीं.लेकिन सपा और बसपा के मिल जाने से उत्तर प्रदेश में वोटों का अंकगणित बदल गया है और दोनों पार्टियों का वोटबैंक बीजेपी पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. इसका नतीजा गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में देख जा चुका है.वहीं राज्यसभा चुनाव में मिली 9वीं सीट पर हार के बाद मायावती ने खुलकर ऐलान किया है सपा-बसपा का गठबंधन अटूट है और यह 2019 तक जारी रहेगा. बीजेपी की कोशिश है कि यह गठबंधन किसी तरह से न होने पाए. फिलहाल बीजेपी इस कोशिश में सफल होते नहीं दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427