जर्सी कभी ना हार मानने वाली भावना को दर्शाती है-शाहिद कपूर

‘कबीर सिंह’ फिल्म की अपार सफलता के बाद शाहिद कपूर के फैंस बड़ी स्क्रीन पर उन्हें देखने के लिए बेताब हैं। अब उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि शाहिद कपूर ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज का ऐलान कर दिया है। शाहिद ने अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर करके किया।इस तस्वीर में शाहिद हाथ में बल्ला और ग्लव्स पहने हुए नजर मैदान में नजर आ रहे हैं। अपने इस लुक के साथ शाहिद ने कैप्शन में लिखा- ‘जर्सी 5 नवंबर को दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इंसानी भावनाओं की जीत। एक ऐसा सफर जिस पर मुझे गर्व है। ये हमारी टीम के लिए।’शाहिद कपूर का ये पोस्ट वायरल हो रहा है और हर कोई उनके फिल्म के लुक को काफी पसंद भी कर रहा है। फिल्म ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ के अलावा उत्तराखंड के कई हिस्सों में हुई। फिल्म ‘जर्सी’ इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है। खास बात है कि हिंदी रीमेक को भी गौतम तिन्नानुरी ही निर्देशित कर रहे हैं। शाहिद ने इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2020 में पूरी की जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थी।शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह एक क्रिकेट स्टेडियम में दिखाई दे रहे हैं, जबकि तस्वीर में उनका बैक लुक ही नजर आ रहा है। उन्होंने अपने शू्टिंग को याद करते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘जर्सी की शूटिंग पूरी हो गई है। कोरोना के वक्त में हमने 47 दिन शूटिंग की है जो अविश्वसनीय है। मुझे पूरी टीम पर गर्व है। ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। मैं यूनिट के हर व्यक्ति का धन्यवाद करता हूं, क्योंकि सभी ऐसे वक्त में भी अपने आप को खतरे में डालकर सेट पर रोज आ रहे थे और वो कर रहे थे जो करना हमें पसंद है, ऐसी कहानी सुनाना जो दूसरों के दिल को छू ले और बदलाव लेकर आए।’उन्होंने आगे लिखा था- ‘जर्सी राख से उठने वाली फीनिक्स की बात करती है। कभी ना हार मानने वाली भावना को दर्शाती है। ये पहली फिल्म है जिसकी भावना से मैं जुड़ गया था। जब हम इस महामारी के दौर से गुजर रहे हैं तो हमें ये ध्यान देना चाहिए कि ये बुरा वक्त भी बीत जाएगा। मेरे सबसे अच्छे फिल्म मेकिंग के अनुभव के नाम और जर्सी के नाम, हम हर मुश्किल को पार करेंगे।’

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427