जहरीली शराब: यूपी और उत्‍तराखंड में मौतों का सिलसिला जारी, सरकार ने शुरू की ताबड़तोड़ कार्रवाई

उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में कच्‍ची शराब पीने से हुई मौतों का सिलसिला जारी है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो अब तक 61 लोग जहरीली शराब पीने से जान गंवा चुके हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों राज्‍यों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं उत्‍तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक हुई कार्रवाई में 297 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि उत्‍तराखंड के रुड़की में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने के बाद मौतों का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद सहारनपुर और कुशीनगर में भी जहरीली शराब पीने से मौत की खबरें आई हैं। इस बीच उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक्‍साइज विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं सहारनपुर में एक्‍साइज विभाग के 4 अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है। कुशीनगर के जिला आबकारी अधिकारी योगेन्द्र नाथ रामू सिंह यादव सहित आबकारी विभाग के छह कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं उत्‍तराखंड में एक्‍साइज विभाग के 13 और 4 पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

बढ़ता जा रहा है मौतों का आंकड़ा 

इंडियाटीवी के सूत्रों के अनुसार यूपी के सहारनपुर में कच्‍ची शराब पीने से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेरठ में 18, कुशीनगर में 10 और उत्‍तराखंड में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आगरा, गोंडा, सीतापुर और दूसरे क्षेत्रों में भी जहरीली शराब से मौतों की खबरें आई हैं। उत्‍तराखंड के अतिरिक्‍त महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) अशोक कुमार के अनुसार हरिद्वार के रुड़की में 25 लोगों ने जहरीली शराब से जान गंवाई है। वहीं यूपी सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि उत्‍तराखंड से सटे सहारनपुर में 36 लोगों की मौत हुई है।

शुरु हुई कार्रवाई 

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कुशीनगर में पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की पूछताछ में पता लगा कि कुछ लोग कथित रूप से बिहार से कच्ची शराब लेकर आये थे, जिसके सेवन से यह घटना हुई । उन्होंने बताया कि आरोपी राजेन्द्र जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है । प्रवक्ता ने बताया कि कुशीनगर के जिला आबकारी अधिकारी योगेन्द्र नाथ रामू सिंह यादव सहित आबकारी विभाग के छह कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है ।

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427