जहांगीरपुरी सांप्रदायिक दंगा: हनुमान जन्मोत्सव के दौरान भड़की हिंसा में 9 लोग घायल, पुलिस ने किया 14 को गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। हिंदू समुदाय के लोग शांति पूर्वक हनुमान जी की शोभा यात्रा निकाल रहे थे इसी दौरान जब जुलूस मस्जिद के सामने से गुजरा तो वहां पर मौजूद एक लड़के से बहस हुई। यह बहन इतनी बढ़ गयी कि वहां हाथों में तलवार लेकर कई और लोग भी आ गये और यह झगड़ा सांप्रदाकिक दंगों में बदल गया। वहां मौजूद पुलिसवालों को गोली भी लगी जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। तनाव के दौरान  पथराव हुआ और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया। डीसीपी (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 14 गिरफ्तारियां की गई हैं।

पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब छह बजे हुई हिंसा में पथराव किया गया और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात घटना की जांच शुरू की। प्राथमिकी दर्ज की गई और 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में नवीनतम घटनाक्रम यहां दिए गए हैं-

9 घायल

इस घटना में कुल नौ लोग घायल हो गए। इसमें आठ पुलिसकर्मी और एक नागरिक शामिल है। घायलों को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगी। उसकी हालत स्थिर है।

14 गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 14 में से एक पर गोली चलाने का आरोप है। उसके पास से इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली गई है। आगे की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह झड़प किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी या किसी झगड़े के बाद अचानक हुई। दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने कहा कि स्थानीय पुलिस घटना की जांच जारी रखेगी, कम से कम अभी के लिए।

ड्रोन, सीसीटीवी फुटेज

दिल्ली पुलिस घटना के मुख्य दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस यह देखने के लिए ड्रोन फुटेज का भी इस्तेमाल कर रही है कि क्या घरों की छतों पर पत्थर रखे गए थे।

नया वीडियो

झड़प का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें लोगों को दिल्ली पुलिस के सामने तलवार लहराते देखा जा सकता है।

सघन पेट्रोलिंग

इस बीच, उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर में पुलिस हाई अलर्ट पर चली गई और शनिवार शाम को सांप्रदायिक झड़पों के मद्देनजर गहन गश्त की गई।

भारी सुरक्षा तैनाती

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रविवार सुबह भी भारी सुरक्षा व्यवस्था रही।

अमित शाह का आदेश

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) से बात की और उन्हें हिंसा के बाद सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को भी स्थिति से अवगत कराया।

सीएम केजरीवाल की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया था कि शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा (जुलूस) पर पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी से अपील – शांति बनाए रखें और एक-दूसरे का साथ दें।”

 

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427