जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का अंतिम संस्कार आज, शामिल होने के लिए टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दिवंगत पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं। यहां से पीएम मोदी अकासाका पैलेस जाएंगे, जहां एक अभिवादन समारोह होगा। स दौरान पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। पीएम मोदी की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि, “करीब 12 से 16 घंटे की इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ मुलाकात और द्विपक्षीय बैठक करेंगे। राजकीय अंतिम संस्कार के दौरान मोदी श्रीमती आबे से मुलाकात कर निजी तौर पर शोक प्रकट करेंगे।”विदेश सचिव ने बताया कि जापान में 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों समेत 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है।विदेश सचिव ने कहा कि, “जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो के अंतिम संस्कार में शामिल होकर पीएम मोदी उन्हें सम्मान देंगे, जिन्हें वे भारत-जापान संबंधों के एक प्रिय मित्र और महान चैंपियन मानते थे। पीएम मोदी और पीएम आबे ने एक दशक से अधिक समय में अपनी कई बातचीत के माध्यम से विश्वास और दोस्ती का एक व्यक्तिगत संबंध विकसित किया था।”