जावेद अख्तर मानहानि मामले में कंगना को मिली राहत, सुनवाई 15 नवंबर तक टली
गीतकार जावेद अख्तर (javed akhtar) और कंगना रनौत (kangana ranaut) का विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जावेद अख्तर एक्ट्रेस कंगना रनौत पर मानहानि का केस दर्ज कर चुके हैं. इस मामले में कंगना लगातार कोर्ट के सामने पेश होने से बचती दिखाई दी हैं. लेकिन आज कोर्ट की सुनवाई में कंगना का पेश होना जरूरी सा है.आपको बता दें कि मानहानि केस मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक टल गई है.
आपको बता दें कि जावेद अख्तर द्वारा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट (Metropolitan Magistrate Court) (अंधेरी कोर्ट) में अभिनेत्री कंगना रनौत पर किए गए मानहानि दावे के मामले में आज कंगना रनौत को कोर्ट में हाजिर होना था कंगना अभी तक एक भी बार कोर्ट नहीं पहुंची हैं, ऐसे में अब एक बार फिर से कोर्ट ने एक्ट्रेस को राहत देते हुए अगली डेट दे दी है.
कंगना के खिलाफ जारी हो सकता है वारंट
वैसे बता दें कि अगर आज भी कंगना रनौत कोर्ट में हाजिर नही हुई तो कंगना के खिलाफ कोर्ट वारंट जारी कर सकता है. वहीं, पिछली सुनवाई के दौरान अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना को हाज़िर होना था पर कंगना कोर्ट नही पहुंची थी.
एक्ट्रेस कंगना रनौत के वकील ने कोविड लक्षण का कारण बताते हुए कुछ दिनों की छूट देने की याचिका की थी. जिसके बाद कोर्ट ने 6 दिनों की राहत देते हुए 20 सितंबर के लिए सुनवाई टाल दी थी. वहीं बता दें कि खुदजावेद अख्तर अंधेरी कोर्ट पहुँच गए हैं. ऐसे में अब हर किसी की निगाह इस पर क्या कंगना आज कोर्ट पहुंचेंगी भी कि नहीं.
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि 2020 में गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. उन्होंने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि कंगना ने एक टीवी साक्षात्कार में उनके खिलाफ कुछ ऐसी बातें कहीं थीं जिससे उनकी छवि पर असर पड़ सकता है, एक्ट्रेस की बातें आधारहीन व छवि को नुकसान पहुंचाने वाली थीं.
इसके बाद इस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दिसंबर में कंगना के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे और रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मुकदमे की कार्यवाही शुरू करते हुए फरवरी में अभिनेत्री को नोटिस जारी किया था. जिसके बाद से कंगना और जावेद अख्तर के बीच का विवाद जारी है. वहीं इस विवाद से साफ लग रहा है कि कंगना ने लिए मुसीबतें कम नहीं होने वाली हैं.