जिन्ना का दो-राष्ट्र का सिद्धांत आज के दौर में और अधिक स्वीकार्य वास्तविकता : बाजवा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कहना है कि देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का दो राष्ट्र का सिद्धांत आज के वक्त में और अधिक स्वीकार्य वास्तविकता है। बाजवा ने जिन्ना की 143वीं जयंती पर बुधवार को कराची में उनके मकबरे पर यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘दो राष्ट्र के सिद्धांत के आधार पर पाकिस्तान का गठन करने की जिन्ना की सोच आज और अधिक स्वीकार्य वास्तविकता है। हमें पाकिस्तान देने के लिए हम उनका कितना भी शुक्रिया अदा करें, वह कम ही होगा।’’
बाजवा ने कहा कि मुश्किल वक्त में अल्पसंख्यकों समेत सभी पाकिस्तानी साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि जिन्ना का दृष्टिकोण ‘‘आस्था, एकता और अनुशासन’’ के सिद्धांतों के साथ पाकिस्तान को आगे ले जाने के लिए लोगों को प्रेरित करता रहेगा।