जी-7 बैठक में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
जर्मनी में आयोजित जी7 शिखर सम्म्लेन में भाग लेने गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्लॉस एल्मौ में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। इसके अलावा महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में बागी विधायकों को राहत प्रदान करते हुए उन्हें डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर जवाब देने का समय बढ़ा दिया है।जर्मनी में आयोजित जी7 शिखर सम्म्लेन में भाग लेने गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्लॉस एल्मौ में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित G-7 देशों के सभी नेताओं ने सामूहिक तस्वीर भी खिंचवाई। हम आपको बता दें कि जी7 शिखर सम्मेलन में दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के नेता यूक्रेन पर रूस के आक्रमण, खाद्य सुरक्षा और आतंकवाद समेत विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जुटे हैं।