जेलेंस्की के साथ मीटिंग करेंगे बाइडन सहित G-7 देशों के नेता
नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे गतिरोध के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, यूके के पीएम बोरिस जॉनसन और अन्य जी -7 देशों के नेता रविवार को एक वीडियो कॉल के माध्यम से यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मीटिंग करेंगे. आभासी बैठक से पहले, यूके ने युद्धग्रस्त राष्ट्र यूक्रेन को 1.3 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता का ऐलान किया है. जॉनसन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, ‘पुतिन के क्रूर हमले से न केवल यूक्रेन में अनकही तबाही हो रही है, बल्कि यह पूरे यूरोप में शांति और सुरक्षा के लिए भी खतरा है. 24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के बाद से नया संकल्प देश के प्रति ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दोगुना कर देता है.’