जेल लौटेंगे पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ, 6 सप्ताह की जमानत अवधि समाप्त
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में अपनी छह सप्ताह की जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार शाम को जेल लौटेंगे।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इफ्तार के बाद शरीफ द्वारा जेल प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण करने की उम्मीद है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता 24 दिसंबर, 2018 से लाहौर के कोट लखपत जेल में सात साल की अविध वाली कैद की सजा काट रहे हैं। एक जवाबदेही अदालत ने उन्हें अल अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाते हुए यह सजा सुनाई थी।
पनामा पेपर्स मामले में सर्वोच्च न्यायालय के 28 जुलाई, 2017 के आदेश के मद्देनजर यह मामला दायर किया गया था।
शीर्ष अदालत ने चिकित्सा आधार 26 मार्च को छह सप्ताह के लिए मिली जमानत अवधि को बढ़ाने की शरीफ की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी थी।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि शरीफ अपनी बेटी व पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज के नेतृत्व में एक जुलूस के साथ जेल पहुंचेंगे। वह पार्टी कार्यकर्ताओं के जुलूस का शरीफ के आवास जाति उमरा से जेल तक अगुवाई करेंगी।
इससे पहले पंजाब गृह विभाग ने तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ को मंगलवार शाम पांच बजे तक जेल पहुंचने का निर्देश दिया था और कहा था कि जुलूस में उनका आना कानून के खिलाफ होगा।
निर्देशों का विरोध करते हुए, पीएमएल-एन नेता राणा सनाउल्लाह ने कहा कि शरीफ की जमानत सात मई की मध्यरात्रि तक वैध है।