जॉनसन बेबी पाउडर में कैंसरकारक तत्व के सबूत, कंपनी ने वापस मंगाईं 33 हजार बोतलें
नई दिल्ली। बेबी प्रोडक्ट (Baby Products) बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson And Johnson) सवालों के घेरे में है। कंपनी ने अमेरिकी में लगभग 33 हजार बेबी पाउडर की बोतलों को वापस मंगाया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बेबी पाउडर के नमूनों में एस्बेस्टस की मात्रा का पता लगा है।
यह पहली बार है जब अमेरिका की स्वास्थ्य नियामकों ने प्रोडक्ट में एस्बेस्टस की मात्रा का पता लगाया है। वहीं पहली बार कंपनी ने अपने बेबी पाउडर प्रोडक्ट को बाजार से वापस मंगाया है।