ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा हो सकेगी या नहीं? SC 21 जुलाई को करेगा सुनवाई
नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग की दर्शन-पूजन की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. शीर्ष अदालत इस याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई करेगा. मां श्रृंगार गौरी मामले में याचिकाकर्ता चारवादी महिलाओं ने ही यह याचिका भी दाखिल की है. याचिका में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग भी की गई है. याचिका में कहा गया की कार्बन डेटिंग से पता चलेगा कि शिवलिंग कितना प्राचीन है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से ज्ञानवापी परिसर की जीपीएस पड़ताल यानी ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार सिस्टम के जरिए भूमिगत परिस्थिति का पता लगाने का आदेश देने की मांग की गई है.