ज्ञानवापी मामले की नई याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट 30 मई को करेगी सुनवाई
वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में दायर नई याचिका को मंगलवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। अब इस मामले में 30 मई को सुनवाई होगी। जहां पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश इस मामले की सुनवाई करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद को हिंदुओं को सौंपने और वहां पर मिले कथित शिवलिंग की पूजा की इजाजत को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। जिसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है।विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरण सिंह ने यह याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की तत्काल प्रभाव से पूजा-अर्चना करने की इजाजत मांगी थी।
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी में 26 को सुनवाई
आपको बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट में चल रहा ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामला दूसरा है। जिसकी सुनवाई 26 मई होनी है। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया था कि कमीशन की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वहां पर शिवलिंग मिला है। जब वहां शिवलिंग मिला है तो उस जगह का धार्मिक स्वरूप हिंदू मंदिर का है जिसे जबरन तलवार की नोक पर एक मस्जिद का रूप दिया गया है। शासकीय अधिवक्ता राणा संजीव सिंह ने बताया था कि कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मुकदमे की पोषणीयता पर सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख मुकर्रर की है। उन्होंने बताया था कि यह मुकदमा चलाने लायक है या नहीं, इस पर कोर्ट 26 मई को सुनवाई करेगी।