झारखंड में NOTA से भी गई गुजरी स्थिति में पहुंची AAP, जमानत नहीं बचा पाएंगे केजरीवाल के उम्मीदवार!
नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना के सोमवार सुबह ग्यारह बजे तक मिले प्रारंभिक रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (AAP) नोटा से भी पीछे है। आप के उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी के वोट शेयर NOTA से कम है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक सुबह 11.00 बजे तक की गिनती के मुताबिक आम आदमी पार्टी को सिर्फ 3686 वोट मिले हैं जबकि NOTA के तहत 28492 वोट पड़ चुके थे। ओवेसी की पार्टी को 15401 वोट मिले है। हालांकि आप ने 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था।