‘टीएमसी की सरकार उन प्रॉजेक्ट को हाथ नहीं लगाती जहां मलाई न मिलती हो’

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अब पता चला ना कि मैंने खाते क्यों खुलवाए थे। इसके माध्यम से किसानों के खाते में एक साल में छह हजार रुपए आएंगे। इस बजट से 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
कल बजट में जो घोषणाएं की गई है उनसे देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों, 30-40 करोड़ श्रमिकों, मजदूर भाई-बहनों और 3 करोड़ से अधिक मध्यम वर्ग के परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
मोदी ने कहा कि आज की रैली का दृश्य देखकर मुझे समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आयी हैं। हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वालें लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं ।

-हमारी सरकार की तैयारी है कि किसानों की पहली किस्त जितनी जल्दी हो सके उनके खाते में जमा हो जाए। इतने पैसे से हम भी कर्जमाफी का शोर मचा सकते थे

-स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक किसानों के लिए इससे बड़ी योजना किसी सरकार ने नहीं बनाई है। इसका नाम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
-इस बजट में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 5 लाख की आय वाले लोगों को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है
-बंगाल की सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के सपनों को कुचलने में जुटी है लेकिन केंद्र सरकार उन सपनों को नई उड़ान देने का प्रयास कर रही है
-आज दुनिया इस सच्चाई को जानती है कि टीएमसी की सरकार उन प्रॉजेक्ट को हाथ नहीं लगाती जहां मलाई न मिलती हो
-बीते चार सालों में योजना बनी लेकिन यहां की सरकार विकास की परियोजनाओं को लेकर गंभीर नहीं है
-जिस सरकार को लोकतंत्र की मर्यादा की परवाह ना हो, जिस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हर प्रकार की हिंसा करने की छूट मिली हुई हो और सरकार के मुलाजिम भी जिस प्रकार का व्यवहार करते हों उनका बंगाल से जाना तय है
-केंद्र सरकार पूर्वी भारत को नए भारत के विचार का अगवा बनाने में जुटी है। पश्चिम बंगाल की इसमें बड़ी भूमिका है
-बीजेपी का हर कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद के हर एक वाक्य को जीवन का मंत्र बनाकर चलता है
-बीजेपी के प्रति बंगाल की जनता के प्यार ने दीदी की नींद उड़ा के रख दी है
-मैं दिल्ली में बैठकर सोंच रहा था कि दीदी खुद साम्यवादियों के शासन में परेशान रहीं, खुद परेशानियां झेली हैं तो वह उस रास्ते पर कभी नहीं जाएंगी। अब पता चला कि आपका प्यार है जिसने उनकी नींद हराम कर दी
-आजादी के बाद सांप्रदायिक दुर्भावना से अत्याचार किए गए और दूसरे देश के लोगों को भागकर भारत आना पड़ा। ऐसे लोगों को हिंदुस्तान में रहने का अधिकार मिलना चाहिए
-जिस स्थान के नाम में ही दुर्गा हो, उस जगह पर इतनी विशाल संख्या में आप लोगों का आशीर्वाद देने आना, मेरे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है
-पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
-हम नागरिकता का कानून लाए हैं, संसद में यह कानून पारित होने दीजिए, इससे जनता को उनका अधिकार मिलेगा
-बांग्लादेश, पाकिस्तान से लोगों को भागकर आना पड़ा
-हिंदुस्तान आजाद होने के बाद देश के टुकड़े किए गए, सांप्रदायिक दुर्भावना से लोगों पर अत्याचार हुए
-कल बजट में जो घोषणाएं की गई है उनसे देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों, 30-40 करोड़ श्रमिकों, मजदूर भाई-बहनों और 3 करोड़ से अधिक मध्यम वर्ग के परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा
-यह बजट तो एक शुरुआत मात्र है अभी नई सरकार बनने के बाद जब पूर्ण बजट आएगा तो किसानों, युवाओं की तस्वीर साफ हो जाएगा
-जिन किसानों को कर्जमाफी का लाभ मिलता था वे कुछ वर्षों के बाद फिर से कर्जदार बन जाते थे
-अभी राज्यों में कर्जमाफी के नाम पर वोट मांगे गए, जिन्होंने कर्ज लिया नहीं उनका कर्ज माफ नहीं हुआ और जिसने लिया उनका 13 रुपया माफ हुआ, कहानी मध्य प्रदेश की है
-हमारे देश में कई बार किसानों के साथ कर्जमाफी की राजनीति करके किसानों की आंख में धूल झोंकने की कोशिश की गई है
-हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वाले लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं
-यह दृश्य देखने के बाद मुझे समझ में आ रहा है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं। यह आपका प्यार है जिसके डर के कारण लोग निर्दोषों की हत्या करने में लगे हैं
-ये देश का दुर्भाग्य रहा कि आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए था। यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है
-ठाकुरनगर की धरती से सभी महापुरुषों को मैं नमन करता हूं

-पश्चिम बंगाल के ठाकुर नगर पहुंचा पीएम मोदी का चॉपर। वह थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे

भाजपा की प्रदेश इकाई को उम्मीद है कि मोदी ठाकुरनगर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर बोलेंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा से संबद्ध ऑल इंडिया मतुआ महासंघ रैली का आयोजन कर रहा है। पश्चिम बंगाल में मतुआ लोगों की आबादी 30 लाख होने का अनुमान है। उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले में कम से कम पांच लोकसभा सीटों पर इस समुदाय का प्रभाव है।

दुर्गापुर रैली का आयोजन राज्य में भाजपा के गणतंत्र बचाओ कार्यक्रम के तहत होगा। औद्योगिक नगर दुर्गापुर आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के नजदीक है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल का प्रतिनिधित्व करते हैं।​ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने 23 जनवरी को मालदा की रैली से बंगाल में चुनाव अभियान की शुरूआत की थी। मोदी जी भी नदिया और बर्द्धमान जिले में अभियान शुरू करेंगे और बंगाल के अभियान को गति देंगे।’’ इसके बाद सिलिगुड़ी में आठ फरवरी को मोदी की तीसरी रैली आयोजित होने वाली है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427