टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने रचा इतिहास
भारत की स्टार टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने शनिवार को एशियन कप टेबल टेनिस 2022 में उस मुकाम को हासिल कर लिया जहां आज तक कोई दूसरी महिला टेबल टेनिस प्लेयर नहीं पहुंच सकी। बत्रा ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी को मात दी। स्टार भारतीय पैडलर ने हिना हयाता को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हराकर जीत की एक नई इबारत लिख दी बत्रा ने हयाता को 6 मैचों के मुकाबले में 4-2 से हराया और एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं। इस अहम मुकाबले में बत्रा ने अपनी विरोधी खिलाड़ी को 11-6, 6-11, 11-7, 12-10, 4-11, 11-2 से हराया।
सेमीफाइनल में हारने के बाद जीता ऐतिहासिक पदक
बता दें कि इससे पहले भारतीय पैडलर सेमीफाइनल मैच में मीमा इटो से 2-4 से हार गई थीं। इस मुकाबले में उन्हें 8-11, 11-7, 7-11, 6-11, 11-8, 7-11) से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद बत्रा ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में जमकर जलवा बिखेरा और खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया।