डीजल की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिल्ली में इससे महंगा नहीं हुआ कभी, पेट्रोल के दाम भी बढ़े
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. डीजल की कीमतों में अचानक भारी उछाल आया है. डीजल आज अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल का का दाम 69 रुपये 46 पैसे पर पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में इतना महंगा डीजल कभी नहीं बिका. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल 77.78 रुपये थी जो आज सुबह 6 बजे से 77 रुपये 91 पैसे हो गई. डीजल के लिए ये और अहम है क्योंकि डीजल पर निर्भर है माल ढुलाई, पब्लिक ढुलाई भी. अगर डीजल बढ़ेगा तो समझ लीजिए कि बाजार में महंगाई भी बढ़ेगी. दूसरी अहम बात कि पेट्रोल और डीजल के बीच कीमतों का फर्क बहुत कम हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 85 रुपये के पार हो चुका है और डीजल दिल्ली में 70 के पार जाने को बेताब है.
41 रुपये का डीजल टैक्स के बाद 70 का
सरकार कहती रही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम हम तय नहीं करते. बाजार तय करता है. लेकिन जब सरकार ये दलील देती है जब ये सच नहीं बताती है कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स से कितनी कमाई हो रही है. डीजल की कीमत है तो 41 रुपये का लेकिन टैक्स लगाकर सरकारी तेल कंपनियां 70 रुपये प्रति लीटर बेच रही हैं. सरकार एक लीटर पर करीब 29 रुपये की कमाई कर रही है.
डीजल पर कहां कितना टैक्स?
डीजल की कीमत- 41.04 रुपये
केंद्र सरकार का टैक्स- 15.33 रुपये
राज्य सरकार का टैक्स- 10.16 रुपये
कुल टैक्स- 25.49 रुपये
डीलर कमीशन- 2.51 रुपए
कुल कीमत- 69.04 रुपये
(20 अगस्त का रेट)
38 रुपये का पेट्रोल टैक्स के बाद 77 का
पेट्रोल का भी यही हाल है, 38 रुपये का एक लीटर पेट्रोल सरकार 77 रुपये में बेच रही है.
पेट्रोल पर कहां कितना टैक्स?
पेट्रोल की कीमत- 37.93 रुपये
केंद्र सरकार का टैक्स- 19.48 रुपये
राज्य सरकार का टैक्स- 16.47 रुपये
कुल टैक्स- 35.95 रुपये
डीलर कमीशन- 3.61 रुपये
कुल कीमत- 77.49 रुपये
(20 अगस्त का आंकड़ा)
8 महीने में करीब 10 रुपये बढ़ी कीमत
1 जनवरी- 59.70
1 फरवरी- 64.11
1 मार्च- 62.25
1 अप्रैल- 64.58
1 मई- 65.93
1 जून- 69.20
1 जुलाई- 67.38
1 अगस्त- 67.82
27 अगस्त- 69.32