डेनमार्क की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के लिए हुए रवाना
कोपेनहेगन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को डेनमार्क की अपनी ‘‘सार्थक’’ यात्रा के बाद फ्रांस के लिए रवाना हो गए। डेनमार्क की अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने नॉर्डिक देशों के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं और दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘डेनमार्क की अपनी सार्थक यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस के लिए रवाना हो गये हैं।’’
विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘यात्रा के दौरान डेनमार्क के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया गया। नॉर्डिक देशों और क्षेत्र के साथ सहयोग को बढ़ाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोपेनहेगन यात्रा समाप्त हुई। प्रधानमंत्री मोदी अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करने के वास्ते पेरिस के लिए रवाना हुए।’’ मोदी तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को बर्लिन से यहां पहुंचे थे। मोदी ने मंगलवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन के साथ ‘‘सार्थक बातचीत’’ की थी।
उन्होंने भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया था और डेनमार्क के शाही परिवार से बातचीत की थी। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को डेनमार्क में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। यह सम्मेलन मुख्य रूप से महामारी के बाद आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य पर केंद्रित था। सम्मेलन के इतर मोदी ने नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और फिनलैंड के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और इस दौरान उन्होंने उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
डेनमार्क की अपनी यात्रा समाप्त होने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी डेनमार्क यात्रा सार्थक रही है। कार्यक्रमों में राजनयिक बैठकों, सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने और भारतीय समुदाय से जुड़ने से लेकर विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया। मैं प्रधानमंत्री फ्रेडेरिक्सेन, डेनमार्क सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं।’’ मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन ने नॉर्डिक देशों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक महान मंच प्रदान किया। नॉर्डिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी सार्थक रहीं। मैं समृद्धि को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’
पेरिस में एक छोटे से पड़ाव के दौरान मोदी इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। अप्रैल में फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने के बाद मैक्रों के साथ बैठक करने वाले मोदी विश्व के पहले नेता होंगे। मोदी ने मैक्रों को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी थी। मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों को फिर से निर्वाचित होने पर बधाई। मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना जारी रखने की उम्मीद करता हूं।