डॉक्टरों की टीम पर हमले में गिरफ्तार 5 आरोपियों की रिपोर्ट आई कोरोना वायरस पॉजिटिव
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डॉक्टरों की टीम पर हमले में गिरफ्तार 10 आरोपियों में से 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है। अब इन लोगों के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को भी क्वारन्टीन किया जाएगा। डॉक्टरों पर हमला करने के मामले में इन्हें जेल भेजा गया था जहां इनका टेस्ट हुआ। जेल से भेजे गये कुल सैम्पलों में से इन पांच आरोपियों समेत 6 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए है जिसकी CMO ने भी पुष्टि की है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत दर्ज करने का आदेश दिया था। मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कहा था कि मेडिकल टीम पर हमला एक अक्षम्य अपराध है। पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी।