तीसरा T20 मैच : राहुल और धवन ने जमाए अर्धशतक, टीम इंडिया को लगे 4 झटके
पुणे। यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में शुक्रवार को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अंतिम समाचार मिलने तक भारत के 13 ओवर में 122/4 रन हो गए थे।
सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच को जीत भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं श्रीलंका की कोशिश सीरीज बराबरी पर खत्म करने की होगी। भारत ने तीन बदलाव किए हैं। संजू सैमसन को आखिरकार मौका मिला है। वह ऋषभ पंत के स्थान पर टीम में आए हैं।
कुलदीप यादव और शिवम दुबे के स्थान पर युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे को टीम में जगह मिली है। श्रीलंका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। एंजेलो मैथ्यूज और लक्षण संदकाना को टीम में जगह मिली है।
भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, लक्षण संदकाना, वानिंदु हसारगा, लाहिरू कुमारा।