तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ राबड़ी देवी ने सरकारी आवास पर किया झंडोतोलन
पटनाः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के सभी जगहों पर झंडोतोलन का कार्यक्रम किया गया. सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी स्थित गांधी मैदान में ध्वजारोहण कर बिहारवासियों को संबोधित किया.
वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर झंडोतोलन किया. हालांकि सजायाफ्ता लालू यादव झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. क्यों कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उनका इलाज चल रहा है.
पटना स्थित सरकारी आवास पर राबड़ी देवी ने झंडोतोलन किया. वहीं, उनके साथ तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे. राबड़ी देवी ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.वहीं, आरजेडी कार्यालय में भी झंडोतोलन का कार्यक्रम किया गया. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर पर ध्वजारोहण की तस्वीर पोस्ट की है. साथ ही सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.