तेलंगाना में जल्द चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग आज करेगा चर्चा
तेलंगाना में चुनाव कराने के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग में शुक्रवार को चर्चा होने की संभावना है. दरअसल, राज्य के मंत्रिमंडल ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश की है. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग हर मंगलवार और शुक्रवार को कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक करता है और अगली बैठक में इस दक्षिणी राज्य में चुनाव आयोजित करने का मुद्दा उठ सकता है. अधिकारी ने बताया, ‘अंतिम निर्णय से पहले त्योहार, परीक्षाएं और मौसम की स्थिति जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.’ गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल जून 2019 तक था.