थाने में घुसा पानी, आने-जाने के लिए नाव ही सहारा
मुजफ्फरपुर। बिहार (Bihar) में बाढ़ (Flood) के चलते 12 जिलों में भयंकर स्थिति बनी हुई है। भले ही सरकार राहत कार्य चला रही है, लेकिन लोगों की परेशानियां कम नहीं हुई हैं। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में बूढ़ी गंडक सहित अन्य नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है। अहियापुर (Ahiyapur) के आदर्श थाना भवन (Police Station) का परिसर भी बाढ़ के पानी में डूब गया है।
अहियापुर थाना में पुलिसकर्मियों को आने-जाने के लिए और गश्त करने के लिए नाव का उपयोग करना पड़ रहा है। अहियापुर थाना के प्रभारी नरेंद्र कुमार ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा कि पुलिस पदाधिकारियों के साथ आम लोगों को भी नाव का सहारा लेना पड़ रहा है, जिसके चलते थाने आने वाले आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा, बाढ़ के कारण काम बंद नहीं किया जा सकता। बाढ़ के पानी से थाना परिसर के डूबने के चलते बहुत दिक्कत हो रही है। आम लोगों को भी यहां आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए एक नाव उपलब्ध करवाई गई है, जिसकी मदद से पुलिसकर्मी थाने आ जा रहे हैं।