दंगा भड़काने के आरोप में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा
नई दिल्ली: दिल्ली में दंगा फैलाने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी सिलसिले में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार इशरत जहां को आज कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इशरत जहां को बीते बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. जहा ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी लेकिन उसे नामंजूर कर दिया गया. इशरत पिछले 50 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ खुरेजी में प्रदर्शन कर रही थीं. 22 फरवरी को खुरेजी रोड जाम कराने वालों में इशरत का नाम था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नवीन गुप्ता ने यह कहते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी कि आरोप गंभीर हैं.
पुलिस के मुताबिक, जगत पुरी में पेट्रोल पंप के पास कई दिनों से चल रहे नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में इशरत जहां ने हिस्सा लिया था. यहां पर धारा 144 लागू थी. पुलिस ने कहा कि खजूरी खास में 26 फरवरी से जब फ्लैग मार्च किया जा रहा था, तब उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी. वे मस्जिद वाली गली में बने कम्युनिटी सेंटर में पहुंचे, जहां पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे. पुलिस ने कहा, “हमने भीड़ को तितर-बितर होने के लिए कहा. भीड़ में इशरत जहां और कई अन्य लोग शामिल थे जिनके नाम एफआईआर में दर्ज हैं. प्रदर्श्नकारियों से रोड खाली करने के लिए कहा गया था लेकिन सभी ने इससे इनकार कर दिया.”