दक्षिण अफ्रीका से गैंगस्टर रवि पुजारी को भारत लाया गया
बेंगरुल । दक्षिण अफ्रीका से गैंगस्टर रवि पुजारी को आखिरकार प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। मीडिया के अनुसार, गैंगस्टर रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया है। आपको बताते जाए कि पिछले साल सेनेगल में गिरफ्तारी और फिर जमानत मिलने के बाद वह लापता हो गया था।
रविवार को ही जानकारी मिली थी कि रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका के एक सुदूर गांव में सेनेगल के अफसर, भारत के रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग (रॉ) और मेंगलुरु पुलिस के संयुक्त अभियान में शनिवार को दबोचा गया। तभी से भारतीय अधिकारी पुजारी को स्वदेश लाने के प्रयास में लगे हुए थे।
आपको बताते जाए कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से अलग होने के बाद पुजारी पिछले साल सेनेगल में जमानत पर रिहा होने के बाद दक्षिण अफ्रीका भाग गया था, जहां वह ड्रग तस्करी और वसूली के धंधों में लिप्त था।
भारतीय खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया कि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में एक दूर-दराज के गांव में पाया गया। पुजारी वहां बुर्किना फासो के पासपोर्ट पर एंथॉनी फर्नाडीज के झूठे नाम से रह रहा था।