दिग्गज साहित्याकार, अभिनेता गिरीश कर्नाड का 81 वर्ष की उम्र में निधन
बेंगलुरु। कन्नड़ साहित्याकार, रंगकर्मी, एक्टर ,फिल्म निर्देशक और रंगमंच के जाने-माने कलाकार गिरीश कर्नाड का सोमवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे वक्त से बीमार थे। उन्होंने बेंगलुरु में आखिरी सांस ली। गत माह उन्होंने 81वां जन्मदिन मनाया था। उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से नवाजा गया । उन्होंने साउथ और बॉलिवुड की फिल्मों में काम किया था।
गिरीश कर्नाड ने अपना पहला नाटक कन्नड़ में लिखा था जिसका बाद में अंग्रेजी में अनुवाद किया गया। उनके चर्चित नाटकों में ‘यताति’, ‘तुगलक’, ‘हयवदना’, ‘अंजु मल्लिगे’, ‘अग्निमतु माले’, ‘नागमंडल’ और ‘अग्नि और बरखा’ शामिल हैं।